HINDILIFESTYLENATIONAL

जनसंपर्क दिवस सम्मान समारोह आयोजित

जयपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया जयपुर चैप्टर का 47 वां राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस एवम् सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम थीम ‘सनातन मूल्य और उभरता भारत- जनसंपर्क की भूमिका’ विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि सनातन मूल्यों को आत्मसात कर समाज के निचले तबके तक इनका लाभ पहुंचाने में जनसंपर्क कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सत्यम वद, धर्मम च: यानी सत्य बोलो, धर्म पर चलो ही सनातन विचार हैं। हमारा, समाज का और देश का भला इन्हीं दो शब्दों से होगा। उन्होंने सनातन मूल्यों के संरक्षण की बात कही। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री डी आर मेहता ने कहा कि सनातन के मूल में दूसरों का भला करने की भावना निहित है। उन्होंने जयपुर फुट के सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान, फिलिस्तीन और इराक जैसे देशों में जनसंपर्क के जरिए जरूरतमंदों को लाभ दिया जा रहा है।

विषय वक्ता आचार्य कौशलेंद्र दास ने कहा कि सनातन का अर्थ धर्म, संप्रदाय न होकर अच्छे आचरण से है । सत्य, दया, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह, अहिंसा, परोपकार, सद्भावना तथा आदर आदि जीवन मूल्य सनातन भावना की पहचान हैं।

वरिष्ठ साहित्यकार डा नरेंद्र शर्मा कुसुम ने कहा कि संवेदना- शून्य होते जा रहे समाज में सनातन भावना और आचरणों की बहुत आवश्यकता है। नई पीढ़ी तक इन आचरणों को पहुँचाने की जिम्मेदारी हमें निभानी है।

कार्यक्रम में सोसाइटी अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने स्वागत भाषण में संस्था के उद्देश्यों तथा कार्यक्रम की जानकारी दी। उपाध्यक्ष गोविंद पारीक ने समारोह की विषय वस्तु के बारे में वक्तव्य दिया। संचालन प्रेरणा अरोड़ा सिंह ने किया।

इन्हें मिला सम्मान – कार्यक्रम में वरिष्ठ जनसंपर्कर्मी वी के सिंघवी को ‘जनसंपर्क श्री’ सम्मान से नवाजा गया। वीरेंद्र पारीक, कन्हैया भ्रमर, तरुण जैन, जितेंद्र माथुर, गणपतसिंह नारोलिया तथा डॉ संदीप पुरोहित को जनसंपर्क उत्कृष्टता पुरस्कार मिला। जनसंचार शिक्षण विशिष्टता सम्मान डॉ वैशाली कपूर, डॉ रतन सिंह को मिला। इसके अलावा उदीयमान प्रतिभा सम्मान सुहानी खंडेलवाल, उदिषा पारीक, सतीश राज, लोकेश सैनी, साक्षी गोयल, रिद्धि गुप्ता, दिया मांगनी, प्रीति अधिकारी, अपूर्व तथा संजीत सिंह चाहर को प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *