DIVINEHINDILIFESTYLENATIONAL

काले हनुमान जी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में ठिकाना श्री काले हनुमान जी मंदिर चांदी  की टकसाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए ।  20 अप्रैल को सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से उत्सव की शुरुआत हुई और 22 अप्रैल को मध्य रात्रि को विग्रह का सहस्त्र धारा अभिषेक पंचामृत , ऋतुफल रस , औषधि रस  व् इत्र  द्वारा  वैदिक मंत्रों के उच्चारण से साथ किया गया ।  इसके बाद हवन हुआ  मंदिर के युवाचार्य पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि  महंत गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में ये सम्पूर्ण उत्सव मनाया गया जिसमें सैकड़ों भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। 23 अप्रैल को सुबह हनुमान जी नूतन पोशाक धारण की और दोपहर में सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन  हुआ शाम को महाआरती की गई और हनुमान दरबार को भव्यता से सजाया गया  और स्वयं हनुमान जी का अनुपम श्रृंगार और  छप्पन  भोग की झांकी के साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी हुआ महंत गोपाल दास जी द्वारा सभी को बधाइयाँ बांटी गई।
ध्वजा  शोभायात्रा निकाली  गई 
ठिकाना श्री काले  हनुमानजी जी की सत्रहवीं ध्वजा यात्रा मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर से प्रांरभ हुई जिसमें सैकड़ों भक्तों ने पैदल यात्रा की जो चौड़ा रास्ता से चौपड़ के रास्ते चांदी की टकसाल पहुंची ,  मुख्य रथ पर विराजमान हनुमान जी  विराजमान थे और मदिर पहुँचने पर महंत गोपाल दास जी महाराज ने आरती उतारकर विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली और संपन्नता की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *