सौंदर्य प्रतियोगिता अब केवल लंबाई के मापदंड ताक नहीं रही अब छोटे कद की होनहार लड़कियां भी ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। मिस्स पटीट इंडिया के आयोजक मिस्टर इंडिया आकाश चारण, निदेशक डॉक्टर वर्षा बुंदेल और रमाकांत तुलसियन ने बताया कि मिस पटीट इंडिया ब्यूटी प्रतिस्पर्धा के पीछे उनका उद्देश्य है कि हर शहर से छोटे कद की गर्ल्स जो की ब्यूटी विद ब्रेन के मापदंड को पूरा करेंगी तो वह इस प्रतिस्पर्धा को जीतने का पूरा अधिकार रखेगी। आमतौर पर ब्यूटी प्रतिस्पर्धा केवल लंबी लड़कियों के लिए ही आयोजित की जाती है परंतु यह एशिया की पहली ब्यूटी प्रतिस्पर्धा है जहां पर सिर्फ छोटे कद की लड़कियां ही भाग ले सकती हैं। इस से पहले सीज़न 1 की विजेता असम की किरण सिंघा रही थी।
मिस पटीट इंडिया में आयोजक व मिस्टर इंडिया आकाश चारण द्वारा 1 मंथ की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे शूट से लेकर वॉक ऐण्ड टॉक पे वर्क किया जता है साथ ही तरह तरह की ऐक्टिविटीज़ भी करवाई जाती है। सीज़न 2 का फिनाले 16 जून 2024 को आयोजित होगा।