HINDILIFESTYLELITERATURENATIONAL
‘ स्त्री का पत्र ‘ रविंद्रनाथ टैगोर की 110 साल पुरानी कहानी पर सार्थक चर्चा
जेआईजी सदस्यों के द्वारा एक बहुत ही क्रिएटिव मीटिंग अयोजित की गई , मीटिंग का विषय ‘ स्त्री का पत्र ‘ रविंद्रनाथ टैगोर की 110 साल पुरानी कहानी पर आधारित थी। इसमे सभी सदस्यो ने अलग-अलग किरदारों में अपना वीडियो बनाया और सबका वीडियो एडिट करके एक 25 मिनट की फिल्म आज की मेजबान सपना महेश जी द्वारा बनाई गई और उस फिल्म को आज सभी सदस्यो को दिखाया गया और जोधपुर के खाने का स्वाद लिया गया.
रविंद्रनाथ टैगोर की 110 साल पुरानी कहानी पर सार्थक चर्चा में आज के जेआईजी के सदस्य – अलका बत्रा, अपर्णा सहाय, अशोक राही, अभिषेक मिश्रा, दीपा माथुर निर्मला सेवानी, सरिता सिंह, शशि माथुर सुधीर कासलीवाल, सुधीर माथुर, टीना साहनी, विद्या जैन, विनोद भारद्वाज, रानू श्रीवास्तव, अंशु हर्ष, राजुला लूना आदि उपस्थित रहे |