राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में एसएमएस स्टेडियम में 500 खिलाड़ियों व 40 कोच को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए राज्य नोडल अधिकारी डॉ.एस एन धौलपुरिया ने कहा सभी तम्बाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, चिलम,पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। उन्होंने कहा की 50 प्रतिशत कैंसर रोगी तम्बाकू उत्पादों के उपभोग के कारण होते हैं। डॉ.धौलपुरिया ने कहा कि युवा तम्बाकू का उपभोग नहीं करें व अन्य युवाओं को भी तम्बाकू उत्पादों से दूर करने में सहयोग प्रदान करें।
तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के एडिशनल एसपीओ नरेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को तंबाकू मुक्त बनाएं रखने के लिए काफी उपाय किए जा रहे हैं जिनमें खेल प्रतियोगिता में धूम्रपान निषेध, किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों के प्रचार प्रसार पर निषेध एवं तंबाकू कंपनियों के द्वारा स्पोंसरशिप निषेध प्रमुख है। युवा खिलाड़ियों को इन सभी प्रावधानों की जानकारी होनी चाहिए ताकि खेल प्रतियोगिता मैं तंबाकू कंपनियों के किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप को रोका जा सके l
इस अवसर पर एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी स्कूली बच्चों के आइडल होते हैं। इस मुहिम को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पाद का सेवन तो त्यागे ही,साथ में ई सिगरेट और हुक्का जैसी लत से भी दूर रहें। उन्होंने युवाओं से अपने घरों को भी तम्बाकू मुक्त बनाने की अपील की है और कहा कि शिक्षण संस्थानों को भी तम्बाकू मुक्त बनाने मे सहयोग प्रदान करें। एसएमएस स्टेडियम के क्षेत्रीय खेल कूद परिषद के खेल अधिकारी भरपूर सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी युवा तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में राज्य नोडल अधिकारी डॉ.एस एन धौलपुरिया ने सभी को तम्बाकू मुक्त व नशा मुक्त राजस्थान की शपथ दिलाई |