ENTERTAINMENTHINDILIFESTYLENATIONAL

सावन कुमार टाक की याद में जयपुर में सजी गीतों भरी शाम

जयपुर। जाने-माने फिल्म निर्माता, निर्देशक और गीतकार सावन कुमार टाक की याद में जयपुर में पहली बार उनकी फिल्मों के सुपरहिट गीतों से सजी शाम का आयोजन हुआ। यह आयोजन महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ। इस मौके पर संगीतकार और सावन कुमार की पत्नी उषा खन्ना, पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, अभिनेता अनिल धवन, जुगनू, विधायक बाल मुकुंद आचार्य और हास्य कलाकार अहसान कुरैशी सहित कई हस्तियां इस गीतों भरी शाम में उपस्थित रही। सावन कुमार टाक के भान्जे और फिल्म निर्माता नवीन टाक ने बताया की ये कार्यक्रम सावन कुमार याद में है । मंच संचालन करते हुए प्रिति सक्सेना ने डॉक्यूमेंट्री के जरिये सावन कुमार के संघर्ष को दिखाया। सावन कुमार के भान्जे सुनील टाक ने एक कविता समर्पित करते हुए पूरे परिवार का परिचय करवाया।

“हम सब में कहीं बस गया है तू  सावन हमारे नाम कर गया हैं तू”

ममता सिंह की सुरीली आवाज़ में ‘जिन्दगी प्यार का गीत है’ से प्रोग्राम की शुरुआत हुई। शिन्दे ने अपनी आवाज दि ‘चांद सितारे’, ‘कौन सुनेगा’ और ‘मधुबन खुश्बू देता है’ सुनाकर सावन कुमार की याद फिर से ताज़ा कर दी । सावन कुमार का 25 अगस्त, 2022 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया था। जयपुर में उनसे बातचीत का अन्तिम कार्यक्र्रम राजस्थान फोरम की ओर से 20 मई, 2019 को आयोजित किया गया था जिसमें शायर इकराम राजस्थानी ने उनसे उनकेे फिल्मी सफर की बातें की थीं। सावन कुमार जयपुर के थे। उनके निर्देशन में फिल्म सौतन, सनम बेवफा, साजन की सहेगी और चांद का टुकड़ा ने फिल्मी दुनिया मेें खूब धूम मचाई। सावन कुमार ने कई गीत भी लिखे। इन गीतों में बरखा रानी जरा जमके बरसो, तेरी गलियों मेे ंना रखेंगे कदम, जिंदगी प्यार का गीत है, और शायद मेरी शादी का खयाल दिल में आया है ने फिल्म जगत मेें नई हलचल पैदा कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *