BUSINESSHINDINATIONAL

ज्वैलर की दुनिया में लैब ग्रोन हीरों की बढ़ी माँग-राजू मंगोड़ीवाला

मुंबई में बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर पर 9 अगस्त से इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (IIJS प्रीमियर 2024) के 40वें संस्करण व दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रत्न और आभूषण B2B शो का आयोजन किया गया ।जिसमें विश्व भर के व्यापारी ज्वैलरी की ख़रीद फ़रोख़्त करते है।जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व जस शो के को कन्वेयनर राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि इस शो में जयपुर के ज्वैलर की बड़ी भूमिका रही ।राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि आने वाला समय लैब ग्रोन डायमंड का होगा ।हर घर डायमंड की मुहिम अब पूरे देश में चल पड़ी है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े लैब ग्रोन मैन्युफैक्चरर्स ग्रीन लैब ज्वैल्स के मालिक संकित पटेल व विपुल पटेल ने बताया कि अब हिंदुस्तान में भी लोग बहुत ही तेज़ी से लैब ग्रोन डायमंड ख़रीदने लगे हैं और अब बड़े घरों के लोगों ने भी इस लैब ग्रोन सीवीडी डायमंड की ख़रीददारी स्टार्ट कर दी है और अपना विश्वास मज़बूत किया है।आने वाला समय इसका मार्केट वृद्धि की ओर रहेगा क्योंकि आम पब्लिक के पंहुच में भी अब शॉ लेटर्स आ गया है।आम आदमी भी वन कैरट 2 कैरेट डायमंड आसानी से पहन सकेंगे क्योंकि ये रियल डायमंड की प्राइज़ से ये 10 पर्सेंट कॉस्ट पर ही उपलब्ध हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *