DIVINEHINDILIFESTYLENATIONAL

हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेला के अंतर्गत होगा कन्या वंदन कार्यक्रम

2100 कन्याओं का होगा वंदन, दीया कुमारी ने किया पोस्टर विमोचन

जयपुर। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला समिति के सदस्यों ने आज राजस्थान सरकार उप- मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी जी से मुलाकात कर उन्हें कन्या वंदन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर दीया कुमारी जी ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष बापना, सुमन बापना, शीला अग्रवाल, नवीन आटोलिया, सीमा दया, अंशु हर्ष, मनदीप सिंह, कोमल चौहान मौजूद रहे कन्या सुवासिनी वंदन कार्यक्रम के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस आयोजन में 2100 कन्याओं का वंदन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं की गरिमा को पुनर्स्थापित करना है। व्यापक राष्ट्रीय हित में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से कन्या वंदन और सुवासिनी वंदन के जरिए भारतीय परंपरा में महिलाओं के सम्मान को पुनः स्थापित किया जाएगा।
प्रतिनिधियों ने कहा कि प्राचीन भारतीय परंपराओं के माध्यम से बालिकाओं और नारियों का सम्मान और गरिमा का पुनर्निर्माण आवश्यक है। भारत में परिवार का केंद्र नारी है, जो सर्वोच्च आदर्श और प्रभु की प्रतिनिधि है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नारी के इसी महत्व को उजागर किया जाएगा, ताकि समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें बालिकाओं और महिलाओं के प्रति आदर और आभार प्रकट किया जाएगा, जिससे उनके योगदान को सराहा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *