BUSINESSHINDILIFESTYLENATIONAL

डॉ के. एल. जैन अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः राजस्थान चैंबर के प्रेसीडेंट ऐमेरिटस चुने गये।

जयपुर। 27 सितम्बर, 2024। राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जयपुर की 74वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन राजस्थान चैम्बर के श्री मोहनलाल सुखाड़िया स्मृति सभागार में किया गया। इस सभा में राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी के वर्ष 2024-27 के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी श्री अभय कुमार भंडारी, श्री लक्ष्मी लाल जैन एवं श्री मीनालाल अग्रवाल ने चुनाव परिणामों की घोषणा की, जिसमें डॉ के. एल. जैन को अध्यक्ष एवं महाराज जयसिंह पुनः सर्व सम्मति से प्रेसीडेंट ऐमेरिटस चुना गया।

इसके साथ ही श्री डी. एस. भंडारी, श्री आर एस जैमिनी, श्री राजीव भंसाली, श्री एस के पोद्दार, श्री राजीव जैन एवं श्री आत्मराम गुप्ता सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये। श्री कांतिचन्द धांधिया कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त श्रीमती रेणु भंडारी, श्री आर पी बटवाड़ा, डॉ अरुण अग्रवाल, श्री एन के जैन, श्री आनन्द महरवाल एवं श्री बी बी शर्मा मानद महासचिव चुने गये।

राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी में इसके अतिरिक्त 21 उपाध्यक्ष, 13 मानद सचिव, 27 मानद अतिरिक्त सचिव एवं 19 मानद संयुक्त सचिव भी चुने गये। राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स की यूथ वूमेन विंग की सदस्य सोनिका मेहरवाल ,चांदनी जग्गा ,अंशु हर्ष , मुस्कान परवानी ,रेबिका शाह, भारती रस्तोगी को भी कमिटी में चुना गया है ।

राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन ने सभी सदस्यों को उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुनने के लिए आभार जताया एवं चैम्बर के क्रियाकलापों में सहयोग देने हेतु आग्रह किया और कहा कि इस आर्थिक परिवर्तन के दौर में भी राजस्थान चैम्बर प्रदेष के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहेगा तथा सरकार को जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, वह चैम्बर की ओर से निंरतर प्रदान किया जाता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *