ENTERTAINMENTHINDILIFESTYLENATIONALPOLITICAL
जयपुर के हास्य कवि संजय झाला “द कपिल शर्मा शो” में हुए शामिल
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का द कपिल शर्मा शो में इस शनिवार रविवार हास्य के साथ साथ कविमय अंदाज़ भी देखने को मिलेगा जिसका आप अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देख आप अंदाजा लगा सकते हैं । इस वीकेंड जाने-माने कवी शैलेश लोढ़ा , पॉपुलर मेरठी, संजय झाला एवं कवियत्री मुमताज नसीम टीवी जगत के इस लोकप्रिय रियलिटी शो में पहुंचे।
प्रख्यात कवि और अभिनेता भाई शैलेश लोढ़ा के नेतृत्व में सुप्रसिद्ध हास्य कवि पॉपुलर मेरठी, संजय झाला एवं कवियत्री मुमताज नसीम ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में सहभागिता की । कवियों की मौजूदगी भी शो में खूब रंग जमाने वाली है । हास्य कविता ,टिप्पणियों ,चुटकियों गुदगुदियों के साथ भाई शैलेश लोढा की करुण रस