BUSINESSHINDILIFESTYLENATIONAL

मैत्री ट्रेड फेयर का हुआ भव्य शुभारंभ

जैन भवन प्रांगण, श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर, दुर्गापुरा, टोंक रोड जयपुर में हुआ जैन मैत्री ट्रेडफेयर का शुभारंभ! मैत्री ग्रुप अध्यक्ष श्री सुनील बड़जात्या, एवं सचिव अजय जैन ने बताया यह 3 दिवसीय ट्रेड फेयर 2 से 4 अगस्त के बीच प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक राखी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, विशेषकर समाज की महिला उधमियों को प्रोत्साहन करने हेतु दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मैत्री जयपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

जहाँ साड़ी, सलवार सूट, ज्वेलरी, राखियां, बेडशीट, जीवन बीमा, बैग, स्टेशनरी, सभी प्रकार के परिधान, खिलौने, घर के उपकरण, सजावट की वस्तुएं, किचन प्रोडक्ट, गिफ्ट आइटम,खाद्य सामग्री, RO Water, मसाले, डिजिटल मार्केटिंग व अन्य सामान उचित दरों में मिलेंगे साथ ही खरीदारी के साथ-साथ चटपटे व्यंजन का भी आनंद लिया जा सकेगा। कार्यक्रम का डिजिटल प्रचार प्रसार राजस्थान की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी अरिहंत ग्लोबल सर्विसेज और मानव इनवाइट्स ने डिजिटल इन्विटेशन के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक आलोक जैन एवं रमेश सोगानी ने बताया कार्यक्रम का उदघाटन Dr. अरूण अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष: फोर्टी, महासचिव राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के कर कमलों से हुआ, साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओमप्रकाश मोदी (समाजसेवी) एवं दीप प्रज्ज्वलन कर्ता श्री प्रमोद जी नीना जी पहाड़िया एवम फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अतुल बिलाला, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री अनिल जैन IPS, श्री सुरेन्द्र पांड्या, श्री यशकमल अजमेरा, रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, महासचिव निर्मल सांघी, दुर्गापुरा जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश चांदवाड, राजेंद्र काला, अरिहंत ग्लोबल से राहुल जैन एवं समाज के अन्य गणमान्य सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र अजमेरा एवं रितेश अजेमरा ने बताया हेल्थकेयर एसोसिएट के रूप में Dr. सुनील धंड एवं टीम ने अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *