ENTERTAINMENTHINDILIFESTYLENATIONALWORLD
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) ने अपने 11वें संस्करण के लिए मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट से की सहभागिता
11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का भव्य समापन समारोह और RIFF अवार्ड नाइट, 5 फरवरी 2025 को जोधपुर के मेहरानगढ़ क़िले के जयपोल और चौकेलाव महल टैरेस पर आयोजित किया जाएगा
जयपुर: 3 दिसंबर 2024: राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 11वां संस्करण, जिसे फिल्म फेडरेशन सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FFSI), नार्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त है, 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर, राजस्थान में आयोजित होगा। इस साल का फेस्टिवल “सिनेमास्थान – अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान ” थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह 11वां संस्करण का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की सफल यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है।
रिफ फिल्म क्लब के प्रबंध ट्रस्टी और
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के संस्थापक, CEO और फेस्टिवल डायरेक्टर श्री सोमेन्द्र हर्ष ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के ग्यारहवें संस्करण के लिए मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट हमारे साथ ग्रैंड क्लोज़िंग सेरेमनी के वेन्यू पार्टनर के रूप में जुड़ा है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) की क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाइट 2025 का आयोजन 5 फरवरी 2025 को जोधपुर के जयपोल, मेहरानगढ़ क़िले और चौकेलाव महल टैरेस पर किया जाएगा। यह सहयोग राजस्थान को ग्लोबल दर्शकों के लिए आमंत्रित करने और फिल्म फेस्टिवल के उद्देश्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लक्ष्य ग्लोबल सिनेमा और राजस्थान की समृद्ध सिनेमाई धरोहर को एक साथ लाना है।” रिफ फिल्म क्लब की मुख्य ट्रस्टी और राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) की सह – संस्थापक श्रीमति अंशु हर्ष ने कहा ” इस साल की थीम के अनुसार, फेस्टिवल का उद्देश्य ” राजस्थान के सिनेमा “ का उत्सव मनाना और उसे बढ़ावा देना है, साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रोजेक्ट्स को आकर्षित करना और इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है। यह स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, पर्यटन को बढ़ावा देने और राजस्थान की अद्वितीय सिनेमा पहचान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दृश्यता देने का प्रयास करेगा। फिल्म फेस्टिवल की पहल से रचनात्मक सहयोग, फिल्म इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास और सतत पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समझ को बढ़ावा मिलेगा।“राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के ग्यारहवें संस्करण के लिए प्रविष्टियाँ अभी खुली हैं, और इसमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन, फीचर फिल्म, वेब सीरीज , क्षेत्रीय सिनेमा, राजस्थानी फिल्में और म्यूजिक वीडियो एल्बम जैसी श्रेणियों में सबमिशन आमंत्रित किए गए हैं। फिल्म निर्माता अपनी प्रविष्टियाँ आधिकारिक वेबसाइट www.riffjaipur.org या www.FilmFreeway.com/riff2025 के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं। फिल्म सबमिशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। अधिक जानकारी के लिए कृपया राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) की वेबसाइट www.riffjaipur.org पर जाएं या फिल्म-फ्रीवे के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें।