
जयपुर स्थित विमुक्ति गर्ल्स स्कूल, जो विमुक्ति संस्था द्वारा संचालित है, में एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्रैक द वेलनेस कोड (CWC) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 150 छात्राओं की दंत जांच, नेत्र परीक्षण, रक्त जांच समेत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतकों का आकलन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार जैन और डॉ. सुरेश बोहरा ने सामान्य स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किए और जरूरतमंद छात्राओं को आयरन की गोलियां वितरित की गईं। शिविर में CWC ग्लोबल के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री नरेन बख्शी, प्रबंध निदेशक कमांडर वी.के. काला, और निदेशक डॉ. गार्गी गोपेश व श्री शरद कामरा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रिंसिपल ज्योति दीक्षित ने इसे छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। CWC पिछले दो वर्षों से विमुक्ति संस्था के साथ मिलकर लड़कियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य, पोषण, और स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है।
शिविर का सफल समन्वयन श्री आदिनाथ धर्मार्थ चिकित्सा केंद्र के श्री सुरेश लुहाड़िया, अनिल जैन, जे.के. जैन और सुश्री जानू द्वारा किया गया। डॉ. राजकुमारी जैन ने इस अवसर पर सभी 150 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।
इसके अतिरिक्त, डिजिटलिस्ट टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड और बायोकैम360 डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 300 लड़कियों के लिए पूर्ण रक्त परीक्षण किया गया।
विमुक्ति संस्था, जयपुर, वंचित पृष्ठभूमि की लड़कियों के समग्र विकास और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।