ENTERTAINMENTHINDILIFESTYLENATIONALWORLD

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF 2025) होगा भव्य आयोजन

जोधपुर करेगा मेजबानी, ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में होगी अवॉर्ड नाइट

– मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की सहभागिता से 11वें राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन 1 – 5 फ़रवरी को आयनॉक्स पीवीआर रॉयल अंसल प्लाजा और मेहरानगढ़ दुर्ग में होगा 
 
– इस वर्ष की थीम – “सिनेमास्थान: पैनोरमा ऑफ सिनेमा इन राजस्थान” के अंतर्गत नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर राजस्थान में शूट हुई फिल्मों के पोस्टर्स की होगी भव्य प्रदर्शनी, निःशुल्क प्रवेश
नेशनल, 31 जनवरी 2025 – राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF), जिसे फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FFSI) नॉर्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त है, अपने 11वें संस्करण के साथ लौट रहा है जिसका आयोजन 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के आयनॉक्स पीवीआर रॉयल अंसल प्लाजा और मेहरानगढ़ किला में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।उद्घाटन समारोह आईनॉक्स सिनेमा, रॉयल अंसल प्लाज़ा में आयोजित होगा। यह भव्य और यादगार आयोजन सिनेमा प्रेमियों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के लिए एक खास अवसर होगा।
 
इस वर्ष, फेस्टिवल की थीम “सिनेमास्थान: पैनोरमा ऑफ सिनेमा इन राजस्थान” रखी गई है, जिसके अंतर्गत राजस्थान में फिल्माई गई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के पोस्टर्स की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी सभी के लिए निःशुल्क होगी, जिससे सिनेमा प्रेमियों को राजस्थान के सिनेमाई इतिहास की झलक देखने को मिलेगी।
 
फेस्टिवल का यह 11वां संस्करण न केवल राजस्थान के समृद्ध सिनेमा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा, बल्कि यह RIFF की सिनेमा को बढ़ावा देने की 10 वर्षों की यात्रा का भी प्रतीक होगा।
 
राजस्थानी सिनेमा को विशेष स्थान
– राजस्थान की 15 फिल्मों का रिफ 2025 में चयन हुआ है जिसमे से 11 जोधपुर की फ़िल्में शामिल है।
– 3 फरवरी का दिन विशेष रूप से राजस्थानी सिनेमा को समर्पित रहेगा, जिसमें राजस्थानी सिनेमा और मायड़ भाषा पर केंद्रित टॉक शो का आयोजन किया जाएगा।
 
इस वर्ष फेस्टिवल में कुल 57 फिल्में चयनित और प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें विभिन्न श्रेणियों की 27 फीचर और 30  नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। सभी 57 फिल्मों की स्क्रीनिंग स्क्रीन 1,आयनॉक्स पीवीआर रॉयल अंसल प्लाजा में की जाएगी, जहां प्रवेश निशुल्क होगा।
 
– ब्लैक बॉक्स सेटअप: वीविंग रूम के जरिए से रिफ की खास पेशकश
 
इस वर्ष, ब्लैक बॉक्स सेटअप के अंतर्गत वीविंग रूम की फिल्मों को पूरे पांच दिनों तक देखने की सुविधा प्रदान की जाएगी। ब्लैक बॉक्स एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया डेक्सटॉप स्क्रीनिंग स्पेस है, जहां फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं। यह सेटअप फिल्ममेकर, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और दर्शकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है, जिसमें बिना किसी बाहरी व्यवधान के फ़िल्मों को देखने और उनकी बारीकियों को समझने का अवसर मिलता है। इस विशेष सेटअप को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) के सहयोग से और भी प्रभावी बनाया गया है, जहां भारतीय पैनोरमा (इंडियन पैनोरमा) की चयनित फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।
 
वीविंग रूम रिफ 2025 का एक स्पेशल सेगमेंट है, जहां लगभग 30 से ज़्यादा कलात्मक, डॉक्यूमेंट्री और इनोवेटिव सिनेमा को प्रस्तुत किया जाएगा। यह उन फिल्मों के लिए एक मंच होगा, जो मुख्यधारा से अलग होते हुए भी गहरी कहानी और सिनेमाई दृष्टिकोण रखती हैं।
 
स्थान: ब्लैक बॉक्स सेटअप – ग्राउंड फ्लोर,  अंसल रॉयल प्लाजा
अवधि: पूरे 5 दिनों तक | सुबह 9 से रात 9 बजे तक
विशेषताएँ: क्यूरेटेड स्क्रीनिंग, इंटरेक्टिव सेशन्स, इंडस्ट्री नेटवर्किंग
उद्देश्य: नई और नवाचारपूर्ण फिल्मों को वैश्विक मंच देना
 
ब्लैक बॉक्स सेटअप का यह पहलू रिफ 2025 को न केवल एक फिल्म फेस्टिवल, बल्कि एक सिनेमा हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
 
– निदा फ़ाज़ली को मरणोपरांत सम्मान , फिल्म ‘मैं निदा’ का प्रदर्शन
 
 राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2025 में निदा फ़ाज़ली को ‘हसरत जयपुरी अवार्ड फॉर कंट्रीब्यूशन ऑफ म्यूजिक इन सिनेमा’ से सम्मानित किया जाएगा, जिसे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मालती जोशी फ़ाज़ली 5 फरवरी को मेहरानगढ़ फोर्ट, जोधपुर में आयोजित अवार्ड नाइट में ग्रहण करेंगी।  1 फरवरी को अतुल पांडे निर्देशित डॉक्यूमेंट्री ‘मैं निदा’ दिखाई जाएगी, जो निदा फ़ाज़ली की साहित्यिक और सिनेमा यात्रा पर आधारित है, जिसमें दुर्लभ वीडियो, ऑडियो क्लिप्स और कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की श्रद्धांजलि शामिल हैं।
 
– करणवीर बोहरा को मिलेगा ‘प्राइड ऑफ राजस्थान’ अवार्ड
 
जोधपुर में जन्मे अभिनेता करणवीर बोहरा, जिन्होंने कसौटी ज़िंदगी की, नागिन 2 और बिग बॉस 12 जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम किया है, को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2025 में ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 5 फरवरी को मेहरानगढ़ फोर्ट, जोधपुर में आयोजित अवार्ड नाइट में दिया जाएगा जहाँ करणवीर मौजूद रहेंगे।
 
पहले दिन का आकर्षण:
पहले दिन की ओपनिंग फिल्म “रीटूर ए पॉन्डिचेरी” (फ्रेंच फिल्म) दोपहर 2 बजे स्क्रीन की जाएगी। इसके बाद विशेष स्क्रीनिंग में राजस्थानी डाक्यूमेंट्री फिल्म  “धींगा गँवर” और “द फेडिंग सफायर” फिल्में दिखाई जाएंगी।  इसके अतिरिक्त, म्यूजिक एलबम “आवन जावन” (राजस्थानी) का भी प्रदर्शन किया जाएगा। हिंदी लघु फिल्म “लौटते बसंत का प्रेम गीत,”  एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म “मैं निदा “जिसे अतुल पांडे द्वारा निर्देशित किया गया है, दिखाई जायेगी । फिल्मों के शेड्यूल में “द इंवेसीगेटर” (हिंदी फीचर फिल्म), कन्नड़ शॉर्ट फिल्म “ब्रह्मायम” और कन्नड़ फीचर फिल्म “द लाइट फॉर द रेस्ट ऑफ थे वाक” का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *