रिफ का चौथे दिन – प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने में फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा योगदान

– फिल्म निर्माताओ को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार फिल्म पॉलिसी पर करें पुनर्विचार
– रिफ के चौथे दिन कई फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
– आज मेहरानगढ़ दुर्ग में होगी भव्य अवार्ड नाइट
जोधपुर, 04 फरवरी। राजस्थान ट्यूरिज्म एवं मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हो रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11वें संस्करण के चौथे दिन भी विभिन्न फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई, साथ ही ” सिनेमा के माध्यम से टूरिस्ट को बढ़ावा” विषय पर टॉक शो का आयोजन हुआ। बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11 वें संस्करण का भव्य समापन समारोह एवं अवॉर्ड नाइट मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित होगी, जिसमें कई फिल्मी हस्तियों का सम्मान किया जाएगा।
फिल्मों के माध्यम से टूरिज्म को बढ़ावा विषय पर आयोजित इस टॉक शो में फाउंडर रिफ अंशु हर्ष की मेजबानी में राजस्थान टूरिज्म विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप, फिल्म लेखक अनंत महादेवन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष तरुण बंसल, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, होटल और ट्यूरिज्म एक्सपर्ट पवन मेहता, इंटरनेशनल फिल्म निर्माता राफेल स्टाम्पलेवस्की, डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने अपने विचार रखें। फिल्म लेखक एवं निर्देशक अनंत महादेव ने कहा कि राजस्थान एक ऐसा स्थान है जहाँ कहानियों और इतिहास की कोई कमी नहीं है। जोधपुर में चारों मौसम देखने को मिलते हैं, यहाँ पहाड़, रेगिस्तान और नदियाँ—सब कुछ मौजूद है।राजस्थान में एक अनोखा जादू है कि आप कैमरा कहीं भी सेट करें, आपका फ्रेम खूबसूरत ही आएगा। मैं सोमेंद्र हर्ष के साथ राजस्थान में यहाँ के लोगों, संस्कृति, संगीत और परंपराओं पर काम करने के लिए उत्साहित हूँ। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी शो-रील बनाना चाहता हूँ कि यदि किसी को राजस्थान देखना हो, तो वह इस फिल्म को देखे। राजस्थान शूटिंग के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है, विशेष रूप से सर्दियों में, और मैं यहाँ काम करने को लेकर उत्सुक हूँ। अनंत महादेवन ने तरुण बंसल से आग्रह किया कि फिल्म निर्माताओं के लिए राजस्थान में पूरी शूटिंग करने हेतु बेहतर पैकेज और इंसेंटिव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य किया जाना चाहिए कि जिस भी शहर में फिल्म की शूटिंग हो, उस शहर को क्रेडिट में उल्लेखित किया जाए ताकि राजस्थान के ये शहर भी प्रसिद्ध हों। राजस्थान टूरिस्ट विभाग के उपदेश भानु प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जो टूरिज्म पॉलिसी लागू की गई है उसमें फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बहुत सारी सुविधाएं दी गई है , साथ ही फिल्म निर्माता को बेहतर इंसेंटिव एवं सुविधाओं देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इसमें और किसी बदलाव की आवश्यकता होगी तो निश्चित रूप से राज्य सरकार सकारात्मक रुख दिखाएगी। डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने केंद्र सरकार की ओर से फिल्म निर्माण स्वीकृति के लिए बनाए गए सिंगल विंडो सिस्टम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे काफी सुविधा मिली है, साथ ही उन्होंने मांग रखी कि जिस प्रकार अन्य प्रदेश में प्रादेशिक फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जा रही है उसी प्रकार राज्य सरकार को भी अन्य राज्यों से अपनी पॉलिसी की तुलना करते हुए फिल्म निर्माता निर्देशकों को दी जाने वाली इंसेंटिव राशि एवं सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए। होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष तरुण बंसल ने कहा कि फिल्म टूरिज्म के माध्यम से होटल इंडस्ट्री को सीधा लाभ मिलता है, जितनी अधिक फिल्में राजस्थान में बनेंगी, उतने ही अधिक लोग इस स्थान की ओर आकर्षित होंगे। होटल उद्यमी पवन मेहता ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने में फिल्म इंडस्ट्रीज का बहुत बड़ा रोल है और यदि राजस्थान के कल्चर को सही तरीके से प्रदर्शित किया जाए तो टूरिस्ट इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ा बूम आ सकता है। उन्होंने बताया कि जोधपुर में ‘किम बेकरी’ नामक एक बेकरी खुली, जो अनंत महादेवन की फिल्म से प्रेरित होकर शुरू की गई है। सरकार उन फिल्म निर्माताओं को 2 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है, जो राजस्थान में शूटिंग करते हैं। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि जिस प्रदेश की फिल्में जितनी प्रसिद्ध होती हैं, वहाँ लोग उतना अधिक जाना पसंद करते हैं। राजस्थान में पहाड़, रेगिस्तान और नदियाँ जैसी सभी प्राकृतिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। होटल इंडस्ट्रीज की ओर से भी फिल्म शूटिंग के आने वाले सभी लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास करते हैं।राजस्थान की पहचान को बढ़ाने में फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है।
इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
फाउंडर रिफ अंशु हर्ष ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन मंगलवार को भी विभिन्न हिंदी फिल्म एवं नाट्य का प्रदर्शन किया गया। फिल्म “The Legend of Hanuman” के चौथे सीज़न के छठे एपिसोड “A Father’s Shadow” की कहानी रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया। फिल्म चंबल पार एक गाँव के नाई के जीवन को दर्शाती है, जो शादी के लिए रिश्ते जोड़ने वाले की भूमिका निभाता है। “वेलिचप्पाडु – द रिवीलर ऑफ लाइट” एक वास्तविक ओरेकल (दैवीय भविष्यवक्ता) शंकर नारायणन के जीवन पर आधारित बायोपिक है। यह डॉक्यू-फिक्शन उस ओरेकल के जीवन को दर्शाता है जब वह मंदिर में एक भविष्यवक्ता के रूप में दिखाई देता है और जब वह मंदिर की पूजा-पद्धति से दूर होता है। “हरी का ओम” फिल्म पिता और पुत्र के बीच पीढ़ीगत अंतर को दर्शाने वाली एक संवेदनशील फिल्म है। यह कहानी उनके आपसी मतभेदों, समझ, मेल-मिलाप और सीखने की यात्रा को दिखाती है। “बाज़ इन बिहार”एक रोमांचक अपराध-नाटक है जो बिहार में अवैध शराब आपूर्ति पर आधारित है। जिसमें छोटे अपराधों से लेकर बड़े माफिया नेटवर्क तक की सच्चाई दिखाई गई है। फिल्म उठो माहरा बल मुकुंद में एक बुजुर्ग महिला, काकी, की भगवान कृष्ण की प्रति अनन्य भक्ति को दर्शाया गया है। फिल्म जहांकिल्ला में एक शर्मीला किसान का बेटा बचपन से ही हँसी से डरता था क्योंकि उसे चिढ़ाया जाता था। उसकी शादी की रात, एक छोटा सा मज़ाक गलत हो जाता है, जिससे बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है और उसकी शादी खतरे में पड़ जाती है। द लास्ट राइट जयपुर शहर में पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से बनी यह फिल्म 50 अलग-अलग स्थानों, 19 अभिनेताओं और डेढ़ साल की मेहनत का परिणाम है।
आज इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन
डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के अंतिम दिन बुधवार को भी विभिन्न फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। सुबह 8:00 बजे अनमोल विरासत (डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, हिंदी, 24 मिनट), सुबह 9:15 बजे मे आई हैव अ सॉन्ग फॉर हर? (शॉर्ट फिल्म, हिंदी/अंग्रेजी, 7 मिनट), सुबह 9:40 बजे अपार्टमेंट (52/85) (शॉर्ट फिल्म, हिंदी, 22 मिनट), सुबह 10:05 बजे बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड (एनिमेशन वेब सीरीज, हिंदी), सुबह 10:25 बजे मिथु सिंह दा व्याह (फीचर फिल्म, पंजाबी, 112 मिनट), दोपहर 12:10 बजे द फोटोग्राफर (शॉर्ट फिल्म, हिंदी, 9 मिनट), दोपहर 12:30 बजे जाएं आप कहां जाएंगे (फीचर फिल्म, हिंदी), दोपहर 2:30 बजे विशेष स्क्रीनिंग एवं चर्चा होगी साथ ही दोपहर 3:30 बजे समापन ओपन फोरम टॉक शो का आयोजन होगा। शाम 5:40 बजे समापन फिल्म – इराह (फीचर फिल्म, हिंदी, यूके, 133 मिनट) प्रदर्शित होगी।
इन हस्तियों का किया जाएगा सम्मान
डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि मेहरानगढ़ में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में फिल्म अभिनेता करणवीर बोहरा को प्राईड आफ राजस्थान के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, वही निदा फाजली को मरणोपरांत हसरत जयपुरी अवार्ड फॉर म्यूजिक इन सिनेमा के अवार्ड से नवाजा जाएगा। अभिनेता शैलेश कुमार को भी मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स इन सिनेमा के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। फाउंडर रिफ अंशु हर्ष ने बताया कि अनंत महादेवन को लीजेंडरी अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंडियन एंड रीजनल सिनेमा, अरविंद वाघेला को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस फॉर कंट्रीब्यूशन इन राजस्थान सिनेमा, राफेल स्टाम्पलेवस्की को हार्मनी अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस का कंट्रीब्यूशन इन इंटरनेशनल सिनेमा, मुर्तजा अली खान अवार्ड फॉर एक्सीलेंस का कंट्रीब्यूशन इन सिनेमा/ टीवी /मीडिया , डॉ विष्णु मोदी को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस का कंट्रीब्यूशन इन द फील्ड का एस्ट्रोलॉजी एज क्लेरिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर , सुंदर रॉलीवुड को बेस्ट फील्ड प्रोडक्शन सर्विस प्रोवाइडर इन जोधपुर मेहरानगढ़ फोर्ट को थीम अवार्ड से नवाजा जाएगा।