रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रिफ के 11 वें संस्करण का हुआ सम्मान

– पोलैंड एंबेसी की फिल्म चित्रांजलि पर आधारित टॉक शो CINEMASTHAN की परिभाषा को पूरा करता हुआ टॉक शो ।
– मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी – – कई फिल्मी हस्तियों का किया गया सम्मान
– 5 दिन में 10 देशों की 60 से अधिक फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
जोधपुर, 05 फरवरी। राजस्थान ट्यूरिज्म एवं मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हो रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11वें संस्करण का बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित हुई अवार्ड नाइट एवं समापन समारोह में कई फिल्मी हस्तियों का सम्मान किया गया, वहीं 5 दिन तक चले इस फिल्म फेस्टिवल में 10 देशों की 60 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई और शहर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ रिफ में अपनी भागीदारी निभाई।
1 फरवरी से शुरू हुए रफ राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11 संस्करण में 15 से अधिक राजस्थानी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही विभिन्न ज्वलंत विषयों को लेकर टॉक शो का आयोजन हुआ, जिसमें विषय विशेषज्ञ ने न केवल अपनी राय रखी, बल्कि दर्शक दीर्घा से आए प्रश्नों का भी बखूबी जवाब दिया।
बुधवार को मेहरानगढ़ में आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी में पूर्व नरेश गजसिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं मारग्रेट वेजेस, फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन,जूरी मेंबर मेरियन बोर्गो, अजीत राय, विष्णु मोदी, चार्ल्स थॉमसन, सुरेश राठी, पवन मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीमा राठौर एंड ग्रुप की कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा के साथ मोती खान की सुरीली की आवाज में बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। ” धूसो बाजे रे “बजे गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति ने सभी का मोहित कर दिया, वहीं पद्मश्री उस्ताद अनवर खान मंगणियार और मधु के नृत्य में भी खूब दाद बटोरी, वहीं रघुनाथ मेनन की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि राजस्थान प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति सात समंदर पार तक पसंद की जाती है और निश्चित रूप से यह फिल्म फेस्टिवल न केवल राजस्थानी फिल्म को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी उपयोगी साबित होगा। फाउंडर रिफ अंशु हर्ष हर्ष ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से न केवल प्रदेश की कला संस्कृति एवं सभ्यता को महत्व दिया जा रहा है, बल्कि राजस्थानी सिनेमा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए गए हैं। डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 11 वें संस्करण को लेकर विस्तृत विवरण अतिथियों के समक्ष रखा और कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल में न केवल देश और प्रदेश से बल्कि विदेशी फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जिससे युवा फिल्मकारों को भी कई जानकारियां मिली है। वरिष्ठ रंगकमी और मिस्टर डेजर्ट 2013 विजय कुमार बल्लानी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
अंतिम दिन इन फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
फाउंडर रिफ अंशु हर्ष ने बताया कि रिफ के अंतिम दिन बुधवार को कई फिल्मोंका प्रदर्शन किया गया।
जिनमें ” बाहुबली ” क्राउन ऑफ ब्लड एक एनिमेटेड एक्शन सीरीज़ है, जो बाहुबली फिल्मों की प्रीक्वल है। यह कहानी फिल्मों की घटनाओं से पहले की है। ” फोटोग्राफर” फिल्म में एक लड़का आत्महत्या करने के इरादे से एक ऊँचे स्थान पर पहुंचता है, जहां वह एक फोटोग्राफर से मिलता है, जो प्रकृति की तस्वीरें ले रहा होता है। फोटोग्राफर अपनी प्रेरणादायक बातों से लड़के को बचाने की कोशिश करता है। ” चित्रांजलि – स्टीफन नॉरबिल इन इंडिया (जोधपुर)” फिल्म प्रसिद्ध पोलिश फोटोग्राफर और कलाकार स्टीफन नॉरबिल के भारत, विशेष रूप से जोधपुर में उनके अनुभवों पर आधारित है। फिल्म उनकी यात्रा, भारतीय संस्कृति, कला और जोधपुर के शाही वैभव को चित्रित करती है। यह कहानी उनकी फोटोग्राफी, भारतीय परंपराओं और उस दौर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है, जिसमें उन्होंने भारत की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया। ” इराह ” एक डिजिटल आर्काइविंग प्लेटफॉर्म के गलत हाथों में जाने और इसे बनाने वाले भ्रष्ट कॉरपोरेट लोगों की साज़िश पर आधारित है, जो अपने अपराध छुपाने से पहले मारे जा सकते हैं। “मिट्ठू सिंह दा व्याह” एक शर्मीला किसान का बेटा, जो बचपन से ही हंसी-मज़ाक का डर रखता है क्योंकि उसे हमेशा चिढ़ाया जाता था। ” ईराह” एक डिजिटल आर्काइविंग प्लेटफॉर्म के गलत हाथों में पड़ जाने और उसे डिजाइन करने वाले भ्रष्ट कॉर्पोरेट अधिकारियों की कहानी है, जो अपने निशान मिटाने की कोशिश में खुद खतरे में पड़ जाते हैं। “मैं आई हैव ए सॉंग फॉर हर?” “‘उसके’ भाग्य का फैसला उसके जन्म से पहले ही कर दिया गया, जबकि ‘उसे’ कई अवसर दिए गए।” यह डॉक्यूमेंट्री हरियाणा में पुरुषों और महिलाओं के जीवन में मौजूद विरोधाभासों को उजागर करती है। “अपार्टमेंट” कहानी एक अपार्टमेंट के चारों ओर घूमती है जहाँ छात्र अपने CA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन समस्या तब उत्पन्न होती है जब “मोक्ष के लिए साइकिल” का रहस्य सामने आता है।” अनमोल विरासत”जैन धर्म, जो दुनिया की सबसे पुरानी धर्मिक परंपराओं में से एक है, ने अपने अनुयायियों और समाज पर अपने मुख्य सिद्धांतों जैसे अहिंसा (अहिंसा), अनेकांत (विभिन्न दृष्टिकोण) और अपरिग्रह (असंपत्ति) के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। ” जाइय आप कहाँ जाएँगे” फिल्म में उन भावनाओं और शर्मिंदगी की गहराई में जाती है जो महिलाएं बुनियादी स्वच्छता के संबंध में अनुभव करती हैं, किशन की यात्रा का अनुसरण करते हुए, जो एक दयालु ऑटो चालक है, जो पारिवारिक विवादों और सामाजिक अपेक्षाओं के बीच खुशी की तलाश करता है।
“चित्रांजलि ” फिल्म पर हुआ टॉक शो
डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि बुधवार को “चित्रांजलि” फिल्म पर टॉक शो हुआ। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक ट्रिब्यूट है, जो कला के संरक्षण और उसकी महत्ता पर केंद्रित है। फिल्म पोलैंड इंस्टीट्यूट द्वारा प्रस्तुत की गई है। इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर माउगोजाता वाईसीस, मुर्तजा अली खान, सुनील लघाटे, रजत जांगिड़ ने अपने विचार रखें और इसमें कला संरक्षण में हो रहे बदलावों और इस विषय पर हो रही चर्चाओं को प्रस्तुत किया गया है। चर्चा में सामने आया कि धरोहर संरक्षण के प्रति अभी भी जागरूकता की कमी है।
अवार्ड नाइट में इन हस्तियों का हुआ सम्मान
डायरेक्टर रिफ सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि मेहरानगढ़ में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में फिल्म अभिनेता करणवीर बोहरा को प्राईड आफ राजस्थान के अवार्ड से सम्मानित किया गया, वही निदा फाजली को मरणोपरांत हसरत जयपुरी अवार्ड फॉर म्यूजिक इन सिनेमा के अवार्ड से नवाजा गया। निदा फ़ाज़ली की पत्नी मिताली जोशी ने यह अवार्ड ग्रहण किया। अभिनेता शैलेश कुमार को भी मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स इन सिनेमा के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। शैलेश कुमार की पत्नी पुष्पा पुरोहित एवं पुत्र देवेंद्र पुरोहित ने यह अवार्ड लिया। फाउंडर रिफ अंशु हर्ष ने बताया कि अनंत महादेवन को लीजेंडरी अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंडियन एंड रीजनल सिनेमा, अरविंद वाघेला को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस फॉर कंट्रीब्यूशन इन राजस्थान सिनेमा, राफेल स्टाम्पलेवस्की को हार्मनी अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस का कंट्रीब्यूशन इन इंटरनेशनल सिनेमा, मुर्तजा अली खान अवार्ड फॉर एक्सीलेंस का कंट्रीब्यूशन इन सिनेमा/ टीवी /मीडिया , डॉ विष्णु मोदी को अवार्ड फॉर एक्सीलेंस का कंट्रीब्यूशन इन द फील्ड का एस्ट्रोलॉजी एज क्लेरिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर , सुंदर रॉलीवुड को बेस्ट फील्ड प्रोडक्शन सर्विस प्रोवाइडर इन जोधपुर मेहरानगढ़ फोर्ट को थीम अवार्ड और पुलिस इंस्टीट्यूट इन न्यू दिल्ली के डायरेक्टर मारग्रेट वेजेस को स्पेशल मेंशन एज कंट्री पार्टिसिपेशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया।