भाव कला नृत्य अकादमी का भव्य उद्घाटन
भाव कला नृत्य अकादमी का भव्य उद्घाटन जयपुर के झोटवाड़ा में भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अकादमी की संस्थापक डॉ. सीमा राठौड़ द्वारा लोक नृत्य के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में रवि जैन (प्रिंसिपल सेक्रेटरी), महाराज बालमुकुंद आचार्य जी (विधायक – हवामहल), और ज्योति खंडेलवाल (पूर्व महापौर), नेशनल अवार्डी रामु जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही अजय सिंह चौहान (पार्षद- झोटवाड़ा), नारायण सिंह दिवराला (अध्यक्ष- करनी सेना), सोमेंद्र हर्ष, अंशु हर्ष, निखिल, गीतांजलि, सोनल, पूनम खंगारोत, जाया राठौर सभी अतिथियों का स्वागत मदन सिंह शेखावत, रूप सिंह राठौड़ एवं संग्राम सिंह द्वारा किया गया !!
जोधपुर में सफलता के बाद अब जयपुर में भी अकादमी का शुभारंभ हुआ, जिसमें डॉ. सीमा राठौड़ ने नृत्य कला की समृद्ध परंपराओं को सहेजते हुए, कत्थक और भरतनाट्यम में डिप्लोमा की शिक्षा प्रदान करने की योजना रखी है,
डॉ. सीमा राठौड़ पिछले 13 वर्षों से घूमर और राजस्थानी सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य कर रही हैं। उनकी अकादमी में घूमर, कालबेलिया, भवाई, तेरहताली, घेर डांस, चंग डांस समेत अनेक पारंपरिक नृत्य शैलियों की शिक्षा दी जाती है। अकादमी के छात्रों ने इन कलाओं में महारत हासिल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी हैं और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते हैं।
इस कार्यक्रम ने न केवल जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक नया कदम उठाया है, बल्कि देश-विदेश में भारतीय संस्कृति की गूंज को और अधिक प्रबल किया है।