ENTERTAINMENTLIFESTYLENATIONALWORLD
रीफ की कल्चर एम्बेसडर बनी सीमा राठौड़
इस बार होने वाले 11वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ 2025) के लिए जानी-मानी नृत्यांगना सीमा राठौड़ को कल्चरल ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि इस साल का फेस्टिवल “सिनेमास्थान – अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान ” थीम पर आधारित होगा। यह संस्करण रिफ की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। सीमा राठौड़ ने घूमर को देश-दुनिया में पहुंचाया है और हजारों स्टूडेंट्स को यह नृत्य सिखाया है। यह फेस्टिवल 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर के आईनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फोर्ट में होगा।
हर्ष ने बताया, रिफ के ग्यारहवें संस्करण के लिए एंट्रीज अभी खुली हैं और इसमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन, फीचर फिल्म, वेब सीरीज , क्षेत्रीय सिनेमा, राजस्थानी फिल्में और म्यूजिक वीडियो एल्बम जैसी श्रेणियों में एंट्रीज भेजी जा सकती हैं।
प्रोड्यूसर अपनी एंट्रीज आधिकारिक वेबसाइट www.riffjaipur.org याwww.FilmFreeway.com/riff2025 के माध्यम से 31 दिसंबर, 2024 तक भेज सकते हैं।